Thursday, December 17, 2020

ई-पाठशाला

 




         ©  ज्योत्सना स्नेही


-पाठशाला एक ऐसा app या पोर्टल है जिसके माध्यम से कक्षा एक से बारहवीं तक की एनसीईआरटी तथा एससीईआरटी (केवल आंध्र प्रदेश दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश मणिपुर ,मिजोरम तथा कर्नाटक बोर्ड ) की किताबों को डिजिटिलाइज किया गया है।

 

★ इस पोर्टल को संयुक्त रूप से मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान   एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा नवंबर 2015 में शुरू की गई है। ई-पाठशाला शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों, शोधकर्ताओं के लिए शैक्षिक संसाधनों की मेजबानी करता है, जो कि वेब, एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज़ प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है। यह अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में उपलब्ध है।

 

App कैसे डाउनलोड करें 

 

  App को डाउनलोड करने के लिए आपको play store में जाकर ePathshala सर्च करने होगा जिसमें इनस्टॉल  करने का विकल्प आएगा जिसे क्लिक करने पर app install  हो जाएगा।




App का उपयोग कैसे करें

i) App को इनस्टॉल करने के बाद जब आप पहली बार open करेंगे तो उसमें सबसे पहले भाषा चयन करने के लिए तीन विकल्प(हिंदी अंग्रेजी तथा उर्दू) आएंगे जिसमे से आपको अपनी भाषा का चयन करना है।



Ii) चार विकल्प आएंगे जो इस  प्रकार है:- छात्र(Students) शिक्षक(Teachers) अभिभावक(Parents) तथा शिक्षाविद(Educators)


 


इन चारों विकल्पों में से केवल एक विकल्प का चयन करना है।यदि आप छात्र है तो आपको छात्र वाला विकल्प का चयन करना है। इसी प्रकार से शिक्षक अभिभावक या शिक्षाविद होने पर आपको उस विकल्प का चयन करना है।

 


iii) इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।

  • आप छात्र है तो आपको अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए अपना नाम विद्यालय का नाम ,  एनसीईआरटी अथवा एससीईआरटी/अन्य (NCERT या SCERT  में से एक का चयन) कक्षा का चयन भाषा का चयन करना होगा।

•  आप शिक्षक है तो आपको अपना नाम विद्यालय का नाम तथा एनसीईआरटी अथवा अन्य का चयन करना होगा।

आप अभिभावक है तो आपको केवल अपना नाम डालना होगा।

आप शिक्षाविद है तो आपको अपना नाम भरना होगा।




 इसके उपरांत निम्न प्रकार से आएगा

 




 

iv) अब आप कक्षा एक से बारहवीं तक की किताबें (जिनके बारे में पहले बताई जा चुकी है) ऑनलाइन पढ़ सकते है या डाउनलोड करके ऑफलाइन भी पढ़ सकते है।

 




ई पाठशाला में सुविधाएँ:-

• ई पाठशाला में किताबें फ्लिप बुक के फॉर्म में होता है अर्थात जिस प्रकार हम किसी किताब के पन्ने को पलटते उसी प्रकार से हमे ई पाठशाला में भी इसका आभास होता है।

• आप जिस अध्याय को पढ़ना चाहते है केवल उसी को डाउनलोड करके पढ़ सकते है।

• इस पोर्टल में पीडीएफ के साथ साथ ऑडियो बुक तथा वीडियो भी उपलब्ध है।

ई पाठशाला के लाभ:-

छात्र को पढ़ने तथा शिक्षक को पढ़ाने के लिए किताबें नही खरीदनी पड़ेगी।

केवल इंटरनेट का प्रयोग करके किताबें उपलब्ध हो जाएंगी साथ ही ऑडियो तथा वीडियो भी क्रमशः सुन तथा देख सकते है।

पेपर बर्बाद नही होगा

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी बच्चे घर मे रहकर अध्ययन कर पा रहे है।जैसे कि उत्तर प्रदेश में दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर प्रतिदिन ई पाठशाला के माध्यम से बच्चों के लिए कक्षा शिक्षण कराया जा रहा है।

एक बार बुक या अध्याय डाउनलोड कर लेने पर आप ऑफलाइन माध्यम से कभी भी पढ़ सकते                                  

हम किसी भी शब्द को बुकमार्क भी कर सकते है।

ई पाठशाला की कमियां:-

ई संसाधन सीमित मात्रा में उपलब्ध है।

भाषा सीमित है अर्थात केवल तीन ही भाषाओं में ई संसाधन उपलब्ध है।

ऐसे छात्र जिनके पास स्मार्ट फोन नही है वो इसके लाभ से वंचित रह जाएंगे।

अधिक समय तक मोबाइल से पढ़ने पर आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

 

 

 

                                                  धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

ई-पाठशाला

           ©   ज्योत्सना स्नेही ★ ई - पाठशाला  एक ऐसा  app  या पोर्टल है जिसके माध्यम से कक्षा एक से बारहवीं तक की एनसीईआरटी तथा एससीईआरटी (...

Creative Commons License
Ict program by icteducationclass.blogspot.com is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 International License.