SWAYAM PRABHA
SWAYAM PRABHA 34 DTH (डायरेक्ट टू होम ) चैनलों का एक समूह हैl जो जीसैट 15 उपग्रह का उपयोग करके 24 * 7 आधार पर उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए समर्पित हैl SWAYAM PRABHA पर प्रत्येक दिन 4 घंटे के लिए नई सामग्री का प्रसारण होता है और यह दिन में 5 बार दोहराया जाता है I जिससे छात्रों को अपनी सुविधा का समय चुनने में सुविधा हो सके l चैनल भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (BISAG) गांधीनगर से अपलिंक किए गए हैंl एनपीटीईएल ,आईआईटी, यूजीसी, सीईसी ,इग्नू ,एनसीईआरटी और एनआईओएस द्वारा सामग्री प्रदान की जाती हैl "INFLIBNET" सेंटर वेब पोर्टल का रखरखाव करता हैl
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :-
- SWAYAM PRABHA एवं SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) की शुरुआत 9 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने किया था l
- प्रारंभ में स्वयंप्रभा के चैनलों की संख्या 32 थी l
- ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी के अनुसार 24 * 7 का तात्पर्य लगातार 24 घंटे सप्ताह में सातों दिनI
- स्वयं पोर्टल के शैक्षिक कार्यक्रम ही स्वयंप्रभा के चैनलों पर प्रसारित किए जाते हैंl
स्वयं प्रभा का उद्देश्य :-स्वयं प्रभा का उद्देश्य दूरदराज के उन सभी विद्यार्थियों को वीडियो ट्यूटोरियल के माध्यम से अधिगम सामग्री पहुंचाना हैl जहां पर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है l इस तरह से विद्यार्थी स्वयंप्रभा से जुड़कर अपने कोर्स के लिए वीडियो वीट्यूटोरियल देख सकता है l
स्वयं प्रभा के चैनल केवल "डीडी फ्री डिश" और "डिश टीवी" पर ही उपलब्ध हैl
स्वयंप्रभा टीवी चैनल की सुविधा कैसे प्राप्त कर सकते हैं-
- स्वयं प्रभा चैनल का कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आपको SWAYAM PRABHA पर लॉग इन करना होगाl जो SWAYAM PRABHA की ऑफिशियल वेबसाइट swayamprabha .gov.in पर रजिस्टर कर सकते हैंl
- SWAYAM PRABHA रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना मान्य ईमेल आईडी, मोबाइल /फोन नंबर ,पासवर्ड और कोर्स कैटेगरी सिलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन पूरा करना होता है l
- SWAYAM PRABHA पर वीडियो देखने के लिए कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता हैl इन वीडियो ट्यूटोरियल्स का उद्देश्य केवल छात्रों को शिक्षा प्रदान करना हैl हालांकि जब कोर्स पूरा हो जाता है तो छात्रों को पोस्ट कोर्स सर्वे करना पड़ता है और उन्हें ऑनलाइन मोड में एक पाठ्यक्रम (Course Participation) प्रमाण पत्र जारी किया जाता हैl
SWAYAM PRABHA पर प्रसारित होने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों से लाभ:-
- उच्च शिक्षा में: विभिन्न विषयों जैसे कला, विज्ञान, वाणिज्य प्रदर्शन कला, सामाजिक विज्ञान, और मानविक इंजीनियरिंग ,प्रौद्योगिकी, कानून, चिकित्सा, कृषि आदि सभी पाठ्यक्रमों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई के पाठ्यक्रम आधारित सामग्री से लाभ होता है l MOOCS (Massive Open Online Course) पाठ्यक्रमों की पेशकश के लिए विकसित किए जा रहे प्लेटफार्म SWAYAM के माध्यम से अपने विस्तृत प्रस्ताव में प्रमाणन तैयार किया जाता हैैैI
- स्कूली शिक्षा (9 से 12 स्तर) :- शिक्षण के प्रशिक्षण के साथ-साथ भारत के बच्चों के लिए मॉड्यूल, उन्हें विषयों को बेहतर ढंग से समझाने में मदद करते हैं और पेशेवर डिग्री कार्यक्रमों के लिए, प्रवेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी उनकी मदद करते हैंंl
- पाठ्यक्रम आधारित पाठ्यक्रम को जो भारत और विदेशों में भारतीय नागरिकों के जीवन भर के सीखने वालों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैंl
- सहायक छात्र कक्षा 11वीं और 12वीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैंl
SWAYAM PRABHA के चैनलों का विवरण:-
- चैनल 1 से 10 - सीईसी यूजीसी
- चैनल 11 से 18 - एनपीटीईएल
- चैनल 19 से 22 - आईआईटी पाल
- चैनल 23,24 ,26 - इग्नू
- चैनल 25,27 ,28,30 - ज्ञानामृत (एनआईओएस )
- चैनल 29 - UGC INFLIBNET (पीजी विषय और योग )
- चैनल 31 - एनसीईआरटी शिक्षक शिक्षा
- चैनल 32 - इग्नू और NIOS शिक्षक शिक्षा
- एनपीटीईएल - प्रौद्योगिकी वर्जित वर्धित शिक्षा पर राष्ट्रीय कार्यक्रम
- सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क ( INFLIBNET)
- आईआईटी पाल( प्रोफेसर असिस्टेंट लर्निंग )व्याख्यान जो आईआईटी द्वारा तैयार किए जाते हैं का उद्देश्य छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE)को क्रैक करने में मदद करना है l
- एनआईओएस राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थानl
इस तरह से SWAYAM PRABHA अपने शैक्षिक कार्यों के माध्यम से वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभा रहा है एवं दूर- दराज के विद्यार्थियों की भी सहायता कर रहा है l
No comments:
Post a Comment