★ ई-लाइब्रेरी
परिचय→ ई लाइब्रेरी के नाम से ही स्पष्ट है ई का अर्थ इलेक्ट्रॉनिक और लाइब्रेरी का अर्थ पुस्तकालय अर्थात इलेक्ट्रॉनिक पुस्तकालय ईलाइब्रेरी को हम डिजिटल लाइब्रेरी तथा राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी National Digital Library(NDL) के नाम से जानते हैं
ईलाइब्रेरी कागज के बजाय डिजिटल रूप में संचित है जिसे मोबाइल कंप्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा एक्सेस कर पढ़ा जा सकता है
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी पर हम क्लास 1-Xll,UGC, PG, PHD इत्यादि क्रोस ,डिग्री की पुस्तक, निबंध, वीडियो -ऑडियो, व्याख्यान ,उपन्यास, तथा अन्य प्रकार की सामग्री उपलब्ध है कोई भी व्यक्ति किसी भी समय और कहीं से भी राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग कर सकता है
★लाइब्रेरी की शुरुआत:-
डिजिटल लाइब्रेरी को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री (MHRD)प्रकाश जावड़ेकर ने 19 जून 2018 को राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर लांच किया
सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के प्रयोजन में भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी(NDL) मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक परियोजना है
NDLका लक्ष्य देश के सभी नागरिकों को डिजिटल शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराना है तथा ज्ञान प्राप्ति के लिए उन्हें सशक्त प्रेरित और प्रोत्साहित करना है
NDLको I.I.T खड़गपुर ने विकसित किया
★App डाउनलोड कैसे करें→
राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर सकता है इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर अंग्रेजी भाषा में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ़ इंडिया टाइप कर सर्च कर देंगे तो मोबाइल के डिस्प्ले पर नीचे के चित्र जैसा एक app दिखाई पड़ेगा तो उससे डाउनलोड कर लेंगे
डिजिटल लाइब्रेरी को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खोलने के लिए कंप्यूटर के क्रम में जाकर गूगल सर्च इंजन पर हमे www.dgl.gov.in टाइप कर के सर्च करने पड़ेगा तब हमारे सामने DGL का पेज खुल जायेगा
किसी किसी भी ऐप को चलाने के लिए उस ऐप में अपना एक अकाउंट खोलना(create) करना पड़ता है राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी app में अपना अकाउंट खोलने करने के लिए आपको
1.आप का नाम
2.Email ID
3. Password
4.Date of Barth
5.Gender
6.State
7. City
8.आप किस क्लास में
9.आप अपना भाषा चुने(11भाषा मे)
10.आप कहाँ पढ़ते है( इंस्टिट्यूट का नाम)
11. Term and condition पर click करे
ऊपर दिए गए ऊपर दिए गए 11 स्टेप के बाद साइन-अप कर दें आपका अकाउंट खुल जाएगा
इसके बाद आप डिजिटल लाइब्रेरी पर संचित पुस्तक का लाभ उठा पाएंगे
★डिजिटल लाइब्रेरी के फायदे→ लाइब्रेरी एक विशेष स्थान तक ही सीमित नहीं है उपयोगकर्ता इंटरनेट का उपयोग करके अपने कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल पर कहीं से भी अपनी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इसके निम्नलिखित फायदे है
1.डिजिटल लाइब्रेरी के उपयोगकर्ता को फिजिकल रूप से लाइब्रेरी में जाने की आवश्यकता नहीं है, दुनिया भर के लोग इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से डिजिटल जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
2.डिजिटल लाइब्रेरी को कभी भी दिन के 24 घंटे और साल के 365 दिन एक्सेस किया जा सकता है। अर्थात 24×7×365
3.एक ही रिसोर्स का उपयोग एक ही समय में कई उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जा सकता है।
4. यह app आईफोन और एंड्रायड दोनों में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.
5. राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी में 200 भाषाओं में 1.7 करोड़ अध्यियन सामग्री उपलब्ध है. लाइब्रेरी के अंतर्गत 30 लाख उपयोगकर्ताओं का पंजीयन हो चुका है तथा सरकार का लक्ष्य प्रति वर्ष इस संख्या में 10 गुनी वृद्धि करना है(2018 के रिपोर्ट के अनुसार)
धन्यवाद
बहुत बढ़िया
ReplyDelete