DIKSHA APP क्या है?
DIKSHA का full form है:-Digital Infrastructure for Knowledge Sharing
Diksha app राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचारों के तहत 20 जुलाई 2018 में रिलीज की गई थी. इस वैश्विक महामारी के समय शैक्षणिक गतिविधियों को अबाध रखने के लिए 7 जुलाई 2020 को इसे अपडेट किया गया है।इस एप का प्रयोग विद्यार्थी शिक्षक एवं अभिभावक तथा अन्य सभी व्यक्ति कर सकते हैं इसमें सभी राज्यों के कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम को सम्मिलित किया गया है। विद्यार्थी शिक्षक आदि अपने संबंधित राज्य तथा संबंधित शिक्षा बोर्ड का चयन करके पाठ्य पुस्तकें, आलेख पढ़ सकते हैं और विभिन्न वीडियो देख सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एप इस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है कि वे सीबीएसई बोर्ड की पुस्तकें ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और अन्य राज्यों के बोर्ड की शिक्षण सामग्री भी प्राप्त कर सकते हैं।
विभिन्न भाषाओं का प्रयोग:-
दीक्षा एप अंग्रेजी हिंदी तमिल तेलुगू मराठी कन्नड़ असमिया बंगाली गुजराती आदि कुल 12 भाषाओं में उपलब्ध है, इसलिए पूरे भारतवर्ष के यूजर इसे अपने सुविधा अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
दीक्षा एप का उपयोग कैसे करें
दीक्षा एप का उपयोग करने के लिए इसे सर्वप्रथम अपने पीसी या स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। इसका उपयोग भारत के सभी विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं कोई भी व्यक्ति कर सकते हैं। चूंकि इस एप पर सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड का स्टडी मैटेरियल उपलब्ध रहेगा इसलिए यह संपूर्ण देश के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है।
विद्यार्थी इस एप में जाकर संबंधित राज्य एवं संबंधित बोर्ड का चयन करके जिस विषय की पाठ्य सामग्री उन्हें चाहिए वह डाउनलोड कर सकते हैं। यह पाठ्य सामग्री टेक्स्ट वीडियो या पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही वे इसे अपने अन्य साथियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। एक बार शिक्षण सामग्री डाउनलोड होने के बाद विद्यार्थी बिना इंटरनेट की सहायता के ऑफलाइन भी इसे पढ़ सकते हैं।
आप link पर क्लिक कर diksha के पेज पर जा सकते है- DIKSHA
दीक्षा क्यूआर कोड (Diksha QR code online)
एनसीईआरटी की सभी पुस्तकों में अब क्यूआर कोड दिया जाने लगा है जिसे विद्यार्थी स्कैन करके उस टॉपिक की अतिरिक्त शिक्षण सामग्री को पढ़ सकते हैं. दीक्षा एप में जाकर विद्यार्थी संबंधित पुस्तक के QR code को स्कैन करके उस विषय की संबंधित शिक्षण सामग्री का अध्ययन कर सकते हैं और अतिरिक्त ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।इस वर्ष का global Teacher Prize भी QR Code के इस्तेमाल द्वारा शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए रंजीत सिंह डिस्ले को दिया गया.
DIKSHA APP कैसे चलाते हैं:-
दीक्षा एप डाउनलोड करने के बाद आप इच्छा अनुसार अपनी पसंद की शिक्षण सामग्री पर जा सकते हैं। इसके लिए यह चरण दोहरावें।
1. कक्षा एवं विषय का चयन करें।
2. एप में ऊपर की तरफ माध्यम को सेलेक्ट करें।
3. आप सामग्री किस रूप में चाहते हैं, textbook, video, documents, interactive आदि में से सेलेक्ट करें।
4. अब आपकी खोजी गई सामग्री आपको दिखाई देगी। यहां इसे डाउनलोड करना है।
5. अपने कंटेंट को Library में जाकर कभी भी देख सकते हैं और नई पुस्तकें भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरह से आप कोई भी कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं और उसे हटा भी सकते हैं किसी कंटेंट को अपने मोबाइल डिवाइस से हटाने के लिए delete पर क्लिक करें
यहां पर आप अपनी पसंद की सामग्री को अपने मित्रों के साथ ईमेल व्हाट्सएप ब्लूटूथ आदि के जरिए शेयर भी कर सकते हैं। आप कंटेंट का लिंक शेयर कर सकते हैं और पूरी पीडीएफ फाइल को भी शेयर कर सकते हैं।
आपके सुझाव एवम् टिप्पणी सादर आमंत्रित है।
बहुत अच्छा
ReplyDelete